stock market operator |शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते हैं

stock market operator | शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते हैं

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हे तो  stock market operator का नाम जरूर सुना होगा ऑपरेटर 

वो लोग होते हे जो आम निवेशक को जाल में फसा के अपना प्रॉफिट बना कर ऊस स्टॉक से निकल जाते हे      ओर बाद में शेयर की प्राइस ज्यादा गिर जाने से या तो रिटेल निवेशक फस जाते हे वरना उनको भारी नुकशान उठाना पड़ता हे ओर इनके खेल को समज इतना आसान नहीं हे की इनको पकड़ा जा सके क्योकि ये सब एक सिस्टम के हिसाब से काम करते हे इसमें कितना समय लगता हे ये बता पाना भी मुश्किल हे 


इन सब से बचने का एक ही उपाय हे की हमें अचानक ही प्राइस बढ़ते शेयर को खरीदने से पहले 
उस कंपनी के बारे रिचर्च कर लेना चाहिये  शेयर की प्राइस ऊपर जाने का भी कोई कारन होता हे 

stock market operator कौन होते हैं

stock market operator कोई एक व्यक्ति ,ग्रुप, ब्रोकर,म्यूच्यूअल फंड, बड़े इंस्टिट्यूशन कोई भी हो 
सकते हे जो कोई एक शेयर को मेन्युप्लेट कर के पहले ही कम प्राइस में खरीद ले ते हे ओर बाद में उनका
मुनाफा ले के निकल जाते हे ये काम इतनी बारीकी से किया जाता हे की आम निवेशक को पता भी नहीं
सलता की इस शेयर को ऑपरेट किया रहा हे ओर जब  सालता हे तब तक उनका काम  जाता हे बाद में आम निवेशक फस जाते हे 

stock market operator


stock market operator काम कैसे करते हे 

सबसे पहले वो कोई एक शेयर को टारगेट करते हे जिसे मेन्युप्लेट किया जा सके फिर उसमे बड़ी मात्रा में खरीददारी करते हे कुश समय बाद उस शेयर से सबंधित पॉजिटिव न्यूज़ फैलाई जाती हे शेयर के ग्राफ को 
भी इस तरह मेन्युप्लेट किया जाता हे की आम निवेशक को लगे की इस शेयर में तेजी आने वाली हे कई लोग
इस शेयर के बारे में टिप्स देना सरु कर दे ते हे यानि हर तरह से ऐसा माहौल बनाया जाता हे ओर ये इतना 
सिस्टम के साथ बनाया जाता हे की किसी को पता तक नहीं सलता शेयर का ग्राफ भी इस तरह बनाते हे की 
वो अप साइट का इंडिकेटर देता हे ओर ये पूरी प्रकिया लम्बे समय से सरु हो सुकि होती हे जिसे हम पूरी
तरह से समज ही नहीं पाते 

क्या सभी शेयर ऑपरेट किया जा सकता हे  

सभी शेयर ऑपरेट करना मुमकिन नहीं हे ज्यादातर वही शेयर को ऑपरेट किया जा सकता हे जिसकी प्राइस कम हो जो वोलेटाइल हो ओर उसकी खरीददारी बड़ी मात्रा में की जा सके क्युकी इन सब में करोडो रुपये लगाने पड़ते हे तो उनको भी रिस्क रहता हे अगर किसी भी प्रकार से वो सफल नहीं होते तो उनका पैसा भी वो गवा देते हे ज्यादा प्राइस वाले शेयर को मेन्युप्लेट करने बहोत ही बड़ी रकम लगानी पड़ती हे ओर इसको मेन्युप्लेट करना बहुत ही मुश्किल काम हे 

stock market operator से कैसे बचें ?

ऑपरेटर से बचेंने के लिये ऐसे ही शेयर को खरीदना चाहिये जिसके फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग हो कंपनी की मारकेट वेल्यू अच्छी हो कंपनी के मुनाफे में हर साल बढ़ोतरी हो रही हो कंपनी में कोई नेगेटिव रिपोर्ट न हो तो एछी कंपनी के शेयर को ऑपरेट करना नामुनकिन हे आप उसमे निवेश कर सकते हे कम समय में ज्यादा रिटर्न ले ने के सक्कर में पैसा गवाना भी पडटा हे शेयर मारकेट के सफ़ल निवेशक भी  फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग कंपनी में लम्बी अवधि के लिये निवेश करने की सलाह दे ते हे 
 
ऑपरेटर ज्यादातर पैनी स्टॉक को ही टारगेट करते हे जिसे मेन्युप्लेट करना आसान हो ता हे जो वोलेटाइल होने की बजह से शेयर के चार्ट को आसानी से up/down किया जा सके अगर कंपनी से जुडी हुई कोई गुड न्यूज़ ना हो ओर उनके शेयर की प्राइस अचानक बढ़ रही हो तो ज्यादा चाँच हे की उस शेयर को ऑपरेट किया जा रहा हो

Consulation

इस आर्टिकल में stock market operator से सबंधित जरुरी जानकारी दी गई हे, अगर आप stock market के बारे में विश्तार से जानना चाहते हो तो Mahasagar information  फॉलो करें


ये भी पढ़ें: blue chip stocks के बारे पूरी जानकारी 


FAQ:

Q-क्या सभी शेयर को मेन्युप्लेट किया जा सकता हे ?
Ans-सभी शेयर को मेन्युप्लेट नहीं  किया जा सकता हे
Q-क्या शेयर के चार्ट को देख के खरीददारी करनी चाहिये ?
Ans-खरीददारी करने के लिये कई सारे पैरामीटर देखें जाते हे सिर्फ चार्ट नहीं 
Q-operator कौन होते हैं ?
Ans-कोइ व्यक्ति,ग्रुप,ब्रोकर,म्यूच्यूअल फंड,बड़े इंस्टिट्यूशन कोई भी हो सकते हे








एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने