blue chip stocks kya hai

blue chip stocks kya hai

शेयर मारकेट में blue chip stocks को सबसे सुरक्षित  माना जाता हे जो भी बड़े निवेशक होते हे या जो मारकेट को पूरी तरह जानते हे वो ज्यादातर blue chip stocks में निवेश करने की सलाह देते हे क्युकी ये वो स्टॉक्स होते हे जो मारकेट में बड़ी गिरावट के बाद भी ज्यादा वोलेटल नहीं होते यानि हमारा पैसा डूबने के चाँच काम होते हे इस आर्टिकल में blue chip stocks के बारे में विस्तार से बताया जायेगा

  blue chip stocks सामिल कंपनिया की मारकेट अलग ही क्रेडिट होती हे इनका कारोबार लाखो करोडो रुपये  होता हे  देश के ज्यादातर हिस्से में इनका बिजनेश फैला हुआ  हे  कम्पनी से जुडी हर खबर आसानी से हमे मिल जाती हे देश के बड़े बड़े इंस्टीटूड इसमें पैसा लगाते हे ये कम्पनिया देश की टॉप कम्पनिया  में सामिल होती हे इसी बजह से इन स्टॉक्स को सबसे सुरक्षित स्टॉक्स कहा जाता हे जो बैंक FD से ज्यादा रिटर्न देते हे  


blue chip stocks kya hai


किस स्टॉक्स को blue chip कहा जाता हे 

 ब्लू चिप शेयर वाली कम्पनी के बारे में अक्षर न्यूज़ या मारकेट के विश्लेषक अख़बार में तारीफ करते दीखते हे लेकिन आप अगर खुद इन्हे पहसानना चाहते हो तो इनके कुश मापदण्ड होते हे अगर वो सभी मापदण्ड कोई कम्पनी में होते हे तो उसे ब्लू चिप स्टॉक कहा जाता हे 
  • कम्पनी भरोसेमन्द हो 
  • कई सालो से वो इस बिजनेस में शामिल हो
  • कम्पनी  फ़ाइनेंशियल रूप से काफी मजबूत हो   
  • कम्पनी के प्रॉफिट में लगातर मुनाफा होता हो 
  • कम्पनी के पास लोन से ज्यादा कॅश जमा हो 
  • शेयर मारकेट के सुसकआंक में वो सामिल हो 
  • कोई एक या अधिक सेक्टर में कम्पनी का विशेष प्रभुत्व हो 
  • कम्पनी का मार्केट केप 1 लाख करोड से ऊपर होना चाहिये
  • शेयर का Price to Earning Ratio (PE) 15/16 से ज्यादा होना चाहिये

ब्लू चिप शेयर के फायदे 

⏩अन्य शेयर की तुलना में ये ज्यादा वोलेटाइल नहीं होते लॉन्ग टर्म के लिये निवेश करना सुरक्षित हे 
⏩ब्लू चिप शेयर मारकेट में गिरावट के बाद भी अच्छे रिटर्न देते हे 
⏩ब्लू चिप शेयर मारकेट में कभी अचानक ही डाउन नहीं होते इन पर भरोसा किया जा सकता हे 
⏩ब्लू चिप शेयर वाली कंपनी अपने ग्राहक नियमित डिविडेंड या बोनस देती रहती हे जिसे ग्राहक 
उनसे जुड़े रहते हे 
⏩ब्लू चिप शेयर का मारकेट कैपिटल बहुत ही बड़ा होता हे इन्हे ऑपरेट करना बहोत ही मुश्किल काम होता हे 
⏩ब्लू चिप शेयर वाली कम्पनी के फँडामेन्टल काफी स्ट्रॉन्ग होते हे आपको बार बार इनके बारे में रिचर्च 
या देखने की जरूर नहीं होती 
⏩ब्लू चिप शेयर वाली कम्पनी फाइनांसियल स्टर्न्ग होने की बजह से मारकेट का उनपर इतना प्रेशर नहीं आता

ब्लू चिप शेयर के नुकसान

⏩ब्लू चिप शेयर से मिलने वाला रिटर्न मर्यादित होता हे कई स्मॉल कैप की कंपनियां ज्यादा रिटर्न देती हे
जिनके मुकाबले इनका रिटर्न इतना नहीं होता
⏩सॉर्ट टर्म निवेश के लिये इतना फायदा नहीं मिलता जितना अन्य शेयर में मिलता हे
⏩अन्य कम्पनी की तुलना में इनके शेयर को डबल होने में बहोत ही ज्यादा टाइम लगता हे
⏩कोई भी ब्लू चिप शेयर लगातार ब्लू चिप शेयर नहीं रहता अगर आप ने लॉन्ग टर्म के लिये निवेश किया लेकिन बाद में हो सकता हे वो अच्छा रिटर्न न दे

करंट निफ़्टी-50 कम्पनी की लिस्ट देखने के लिये यहाँ क्लिक करे  

Top Indian blue chip shares list

S.RCOMPNY 
 1Reliance Industries Ltd
 2TCS 
 3Vipro ltd
 4HUL 
 5ITC 
 6AIRTEL 
 7Asian Paints Ltd.
 8L & T 
 9Maruti Suzuki India Ltd 
 10Bajaj Auto Ltd.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने ब्लू चिप शेयर के बारे में विस्तार से information दी हे ब्लू चिप शेयर में निवेश करने से हमें ज्यादातर फायदा ही होता हे लेकिन कई बड़े निवेशक  ब्लू चिप शेयर के अलावा भी कई स्टॉक में निवेश करते हे शेयर मारकेट में कभी भी कोई एक स्टॉक या कोई एक सेक्टर में पूरा इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिये, सभी अलग अलग स्टॉक में निवेश करना चाहिये
अगर ब्लू चिप शेयर से सबंधित कोई सवाल हे तो कंमेंट लिख सकते हे जवाब जल्द ही दिया जायेगा 

FAQ:
Q-किस स्टॉक में निवेश करना सुरक्षित होता हे ?
Ans-ब्लू चिप स्टॉक में निवेश करना सुरक्षित होता हे
Q-क्या कोई भी कंपनी ब्लू चिप स्टॉक में सामिल हो सकती हे ?
Ans-ब्लू चिप स्टॉक के कई पैरामीटर होते हे जो सभी कंपनी में नहीं होते 
Q-लॉन्ग टर्म के लिये कोनसे स्टॉक में निवेश करना चाहिये ?
Ans-लॉन्ग टर्म के लिये ब्लू चिप स्टॉक में निवेश करना चाहिये 
Q-कोई कम्पनी हमेंशा के लिये ब्लू चिप स्टॉक में सामिल हो सकती हे क्या ?
Ans-नहीं कोई कम्पनी हमेंशा के लिये ब्लू चिप स्टॉक में सामिल नहीं हो सकती वर्तमान स्थिति के अनुसार बदलते रहते हे 
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने