bank kyc kaise kare

bank kyc kaise kare

हम कोई भी बैंक में नया अकाउंट ओपन करते हे तो हमें kyc form भरना पड़ता हे क्युकी ये सरकारी नियम अनुसार अनिवार्य हे इसके बिना आपका बैंक अकाउंट ओपन नहीं होता ओर अगर आपका बैंक अकाउंट पहले 
से ओपन हे लेकिन अगर आप का  kyc नहीं हुआ तो बैंक आपके अकाउंट में कई सुविधाओ पर रोक
लगा देता हे जिसमे ATM CARD, net banking, mobile banking 


KYC करना क्यों जरुरी हे  

केन्द्र सरकार के नियम अनुसार सभी बैंक को अपने ग्राहक का KYC करना हे इसलिये सभी बैंक ने  KYC को अनिवार्य कर दिया हे अगर KYC नहीं हुआ तो बैंक आपके अकाउंट के कई सुविधाओ पर रोक लगा देता हे 
जिसमे ATM CARD, net banking, mobile banking 

bank kyc kaise kare


KYC के फायदे 

 ⏩KYC करने से बैंक के पास अकाउंट होल्डर की पूरी इनफार्मेशन उपलब्ध होती हे 
 ⏩ऑनलाइन बैंकिंग में ग्राहक की सुरक्षा मजबूत हो जाती हे 
 ⏩बैंक से जुड़े सभी काम-काज  ग्राहक के सरलता से हो जाते हे 
 ⏩बैंक कोई भी प्रकार की लोन ले ने के लिये KYC कम्प्लीट होना जरुरी हे 
 ⏩KYC से हमारे अकाउंट में किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं होता होता 
 ⏩हमारा बैंक अकाउंट बन्द हो गया हे तो उसे KYC  चालू कर सकते हे  
 ⏩बैंक  को आपसे अकाउंट सबन्धित कोई काम पड़ता हे तो  तुरन्त  संपर्क हो जाता हे 

bank kyc kaise kare

BANK  KYC करने के 2 तरीके हे  1- बैंक में जाकर आप   KYC फॉर्म भरके सबमिट कर सकते हे  
2- आप ऑनलाइन भी  KYC कर सकते हो लेकिन अगर आपकी बैंक में वो सुविधा उपलब्ध हे तो ज्यादातर 
बैंक मे ये  सुविधा उपलब्ध होती हे 


1 बैंक में जाकर kyc फॉर्म सबमिट करने की प्रकिया 

kyc के लिए जरुरी कागज 

  • आधार कार्ड (जरुरी हे )
  • पैन कार्ड  (जरुरी हे )
  •  पासपोर्ट साइज का फोटो (जरुरी हे )
इनमेसे कोई एक ID PROOF चाहिये 
  • Passport पासपोर्ट 
  • Voter ID Card मतदान कार्ड 
  • Driving licenseड्राइविंग लाइसेंस 
  • NREGA कार्ड 
बैंक द्वारा आपको KYC फॉर्म दिया जाता हे जिसकोमांगी गई जानकारी आपको ही से भरनी होती हे  
जिसमे आपका पूरा नाम, जन्म तारीख, आपका ID PROOF का अड्रेस,मोबाइल नंबर ,E MAIL ID,
आपका बैंक अकाउंट नंबर ओर  बैंक अकाउंट ID  जो आपकी पास बुक में होती हे,  KYC फॉर्म में 
आपका पासपोर्ट साइज का फोटो जोड़ना होता हे ओर आपक हस्त्ताक्षर  जो आपने  बैंक अकाउंट में 
रखी हो वही हस्त्ताक्षर करनी हे

इनके आलावा कुश बेसिक इनफार्मेशन होती हे जिसमे आपकी इनकम बतानी होती हे आपके व्यवसाय 
के बारे मे बताना होता हे आप कोई राजनितिक पार्टी में सामिल हे या नहीं  ओर अंत में आपको  डिक्लेरेशन 
में  हस्ताक्षर करने होते हे जिसमे लिखा रहता हे की ऊपर दी गई जानकारी में कुश गलत जनकारी निकलती हे 
तो आप जिम्मेदार होंगे  

बैंक से सबन्धित शब्दो के बारे में जानने के लिये यहाँ क्लिक करे 

online bank kyc kaise kare

  • online bank kyc करने के  लिये आपके अकाउंट में नेट बैंकिंग होना जरुरी हे 
  • आपके बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर लॉगिन करे जिसमे नेट बैंकिंग मेनू में E सर्विस में ये सुविधा उपलब्ध होती हे 
  • आधार कार्ड द्वारा भी ऑनलाइन हो सकता हे लेकिन इसमें आपका बैंक अकाउंट में दिया गया मोबाइल  नंबर ओर आधार कार्ड मोबाइल नंबर एक होना चाहिये  क्युकी ऑनलाइन  KYC करते समय जो OTP आता हे इसके वेरिफिकेशन के बाद  ही आपका KYC कम्प्लीट होगा  
अगर आपका KYC सही तरह से सबमिट हो जाता हे तो 24 कलाक मे आपका KYC कम्प्लीट हो जाता हे

Conclusion


इस आर्टिकल में केवाईसी से जुडी जानकारी दी गई हे जिसने ऑनलाइन ओर ऑफ़लाइन दोनों प्रकार के 
बारे में बताया हे BANK KYC से सबंधित सभी प्रकार के जरुरी डॉक्यूमेंट ओर पूरी प्रकिया  के बारे में बताया हे  केवाईसी से सबंधित कोई सवाल हे तो कमेन्ट में लिखिये जवाब दिया जायेगा 

FAQ

Q-बैंक में केवाईसी कितनी बार करना पड़ता हे ?
Ans-बैंक में KYC हर साल अपडेट करना पड़ता हे 
Q-बैंक में KYC करना अनिवार्य हे या नहीं ?
Ans-बैंक में KYC करना अनिवार्य हे KYC न होने पर बैंक अकाउंट ब्लॉक भी हो सकता हे 
Q-KYC का पूरा नाम क्या हे ?
Ans-KYC का पूरा नाम Know Your Customer हे 
Q-बैंक में केवाईसी कितने प्रकार से होता हे ?
Ans-बैंक में केवाईसी 2 प्रकार से होता हे
Q-KYC करने का आसान  तरीका कोनसा हे ? 
Ans-बैंक में जाकर KYC फॉर्म सबमिट करना आसान तरीका हे 
 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने