captcha code in hindi | कैप्चा कोड क्या है

 captcha code in hindi | कैप्चा कोड क्या है 

हम जब भी कोई ऑनलाइन वेबसाइट में फॉर्म भरते या रजिस्टेशन करते हे तो सभी वेबसाइट में डिटेल भरने के बाद अन्त में एक Captcha Code आता हे जो लिखना होता हे अगर ये गलत भर देते हो तो हमारा काम पूरा नहीं होता फिर दोबारा Captcha Code भरना पड़ता हे कई बार हम समज नहीं पाते की कोनसा आल्फाबेट लीखा हे क्यों की ये स्मॉल या केपिटल या फिर न्यूमेरिक किसी भी प्रकार का लिखा रहता हे जिसे हम आसानी से समज नहीं पाते इस आर्टिकल में हम Captcha Code क्या हे क्यू भरना पड़ता हे क्या ये जरुरी हे ओर इसे किस तरह से सही से भरा जाता हे ताकि हमारा काम आसानी से हो जाये इस पर विस्तृत जानकारी बतानेवाले हे तो आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयाश करे 


Captcha Code in hindi

हम कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं या फिर रजिस्टेशन करते हे तो उस समय हमारी डिटेल भरने के बाद अंत में जो  कुछ अलग तरह के कैरेक्टर्स लिखे दिखाई  देते है  जिसे हमें  निचे के टेक्सट बॉक्स में दाखिल करना होता हे बस वही अलग तरह के कैरेक्टर्स को capcha  कहते हे 


captcha code in hindi


Captcha कितने प्रकार के होते हे ? 


मुख्य रूप से 5 प्रकार के होते हे  इनके आलावा भी कई प्रकार हे, लेकिन ज्यादातर यही उपयोग होते हे 

Text  Captcha : – इस  Captcha Code में आपको नंबर या अल्फाबेट  से बना  एक कोड  दिखाई देता हे , जिसमे सही  नंबर या अल्फाबेट को पहचानना जरुरी है जो smol  या capital कोइ भी लाइन में हो सकता हे तो बिलकुल वही  नंबर या अल्फाबेट को इनपुट करना होता हे 

Image Captcha :-इस Captcha Code में आपको एक चित्र दिखाई देता हे जिसमे से आपको कोई चीज को पहसान कर उसे सिलेक्ट करना होता हे अगर ये गलत होता हे तो फिर दुबारा दुशरा चित्र दिखाई देता हे

Audio Captcha :- इस Captcha Code में आपको एक ऑडियो आवाज सुनाई देती हे जिसे आपको
 बॉक्स में भरना होता हे इस Captcha Code का उपयोग बहुत ही कम होता हे क्यों की कई लोग इस
 आवाज को सही समज नहीं पाते 

Math Solving Captcha :- इ इस Captcha Code में आपको एक गणित का फार्मूला दिखाई देता हे जिसका जवाब देना रहता हे ये सबसे आसान तरीका हे 

3D Captcha Code  :-ये सबसे जटिल उर सिक्योर  Captcha है जिसमें कोड  को 3D में दिखाया जाता है 
और ये सभी वेबसाइट पर नहीं लगाया जाता क्युकी इसे समज ना कई बार ह्यूमन के लिये भी मुश्किल होता हे 

Captcha Code in hindi

Captcha Code एक सॉर्ट नाम हे जिसका पूरा नाम 

Captcha Code full form  - Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart

रीकैप्चा कोड क्या हैं 

अगर आप सही कैप्चा कोड नहीं भर पाते तो जो दुबारा जो कोड आता हे उसे ही रीकैप्चा कोड कहते हे ये कैप्चा कोड का ही प्रकार हे 

कैप्चा कोड का उपयोग किस लिये  किया जाता है

Captcha Code  का उपयोग वेबसाइट को Spam trafic  से बचाने के लिए किया जाता है, डिजिटल दुनिया में कई ऐसे A I मशीन ओर BOUT हे जो एक ही साथ ट्रैफिक बना कर कोई एक वेबसाइट हो नुकशान कर सकते हे जिसे रोकने के लिये ही  Captcha Code  का उपयोग किया जाता हे 

कैप्चा कोड कैसे भरें?

कैप्चा कोड भरने के लिये आपको कुश बेसिक information होनी चाहिये जिसमे capital ओर smol आल्फाबेट या फिर 0 से 9 का कोई अंक जो थोड़े जटिल दीखते हे लेकिन आप पहसान सकते हो जल्द बाजी नहीं करनी चाहिये 
अगर कैप्चा कोड इमेज हे तो फिर आपको सवाल समज में आना चाहिये की क्या चीज के बारे में पूछा जा रहा हे 
अगर कैप्चा कोड गनित का कोई फार्मूला में हे तो आपको उस फार्मूला का सही जवाब देना होता हे 
अगर आप गलत कैप्चा कोड भरते हे तो दोबारा नया कोड आ जायेगा 

bank kyc के बारे में जानने के लिये यहाँ क्लिक करे 

Captcha Code कैसे काम करता है

Captcha Code को सिर्फ मानव ही भर सकते हे अभी तक कोई रोबोट्स समज सके ऐसी टेक्नोलोजी नहीं बनी इसलिए ये अभी सभी प्रकार के बॉट्स को रोक सकता हे क्यों की बॉट्स को इसे समजना बहुत ही मुश्किल हे 

Captcha Code से क्या क्या फायदा होता हे 

  • वेबसाइट को Spam ट्रैफिक से बचाता हे जिसे कोई बड़ा नुकशान नहीं आता 
  • वेबसाइट में अनऑथोरैसे  बोट्स को रोकता हे 
  • Website में A I की सभी  एक्टिविटी को रोकता हे  ।
  • Website में सिर्फ यूजर ही रजिस्टर करते हे यानि फेक यूजर नहीं आते 

Captcha Code के नुकसान 

Captcha Code से फायदे तो बहुत हे लेकिन कई नुकशान भी हे क्यों की ह्यूमन इसे आसानी से समज नहीं पाते जिसे उनका टाइम वेस्ट हो जाता हे ओर वो कई बार हमारी वेबसाइट को ही रिफर नहीं करते क्यों की ये उसे समज में नहीं आता अगर दूसरी कोई वेबसाइट में ये सिस्टम नहीं होता तो ज्यादा सम्भावना हे की यूजर इस साइट पर जाये 

कैप्चा कोड कैसे बनाएं?

अगर आपकी कोई वेबसाइट हे ओर उसमे आप कैप्चा कोड लगाना चाहते हो तो आपको कैप्चा कोड जनरेट करने वाली वेबसाइट से लगा सकते हो जो कई सारी वेबसाइट ये online ही जनरेट कर देती हे 

FAQ:

Q-कैप्चा में क्या लिखना चाहिये ?
Ans-कैप्चा में जो भी इन्फॉर्मेशन मांगी हे वही भरनी चाहिये 
Q-कैप्चा कोड कितने प्रकार के हैं ?
Ans-कैप्चा कोड मुख्या रूप से 3 प्रकार के हैं
Q-कैप्चा का उपयोग क्यों किया जाता है ?
Ans-कैप्चा कोड वेबसाइट की सेफ्टी के लिये किया जाता हे 
Q-क्या सभी वेबसाइट में कैप्चा कोड लगाना चाहिये ? 
Ans-सभी वेबसाइट में कैप्चा कोड लगाना जरुरी नहीं हे 
Q-सबसे जटिल कैप्चा कोड कोनसा हे ? 
Ans-3D कैप्चा कोड सबसे जटिल कैप्चा कोड हे

Conclusion

इस आर्टिकल में captcha code से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारी के बारे hindi में बताया गया हे 
अगर आपको captcha code से सबन्धित किसी प्रकार का सवाल हे तो कमेंट में बताये बहुत 
जल्द ही जवाब दिया जायेगा 




एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने