email id kya hai

email id kya hai| Email क्या हे 

इंटरनेट से होने वाले सभी प्रकार के व्यवहार के लिये Email id का होना अनिवार्य होता है इस आर्टिकल में हम Email id क्या है, नयी Email id कैसे बनाते हे, ईमेल के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य, ईमेल के पासवर्ड को भूल गए हो तो वापस रिकवर कैसे कर सकते हे, Email id  का उपयोग कैसे करना चाहिए, Email id के गलत उपयोग से इतना नुकशान हो सकता हे, इन सब विषय पर जानकारी मिलेगी तो आर्टिकल  पढ़ने का प्रयाश करे

 Email id क्या है

इंटरनेट के माध्यम से सन्देश भेजने का एक साधन हे Email का पूरा नाम  Electronic Mail है जिसे आधिकारिक रूप से माना जाता हे इंटरनेट के माध्यम से सन्देश भेजने के लिये  Email द्वारा भेजे गये सन्देश को आधिकारिक  माना जाता हे Email में सन्देश भेजने वाले का पता जिसे मिलता हे उसका पता ओर मध्य में जो सन्देश हो उसे लिखा जाता हे जिसमे तारीख ओर समय ऑटोमैटिक जुड़ जाता हे 
email id kya hai


नयी Email id कैसे बनाते हे

नयी ईमेल ईद बनाने के लिये आपके पास इन चीजों का होना अनिवार्य हे 

  • मोबाइल या कंप्यूटर 
  • मोबाइल नम्बर 
  • ईमेल देने वाली वेब साइट 
  • कुश पर्सनल इनफार्मेशन अगर आप जोड़ना चाहते हो तो 
नयी ईमेल ईद बनाने के लिये आप जिस भी वेबसइट से बनाना चाहते हो उसे ओपन करे आपका यूजर नाम ओर पासवर्ड डालना हे उसके बाद मोबाइल नम्बर डालना हे जिसमे एक otp आता हे उसे कन्फर्म करना होता हे अगर आपके यूजर नाम का पहले से ही कोई अकाउंट होगा तो आपको उसमे बदलाव करना पड़ेगा अन्यथा आपका ईमेल बन जायेगा

ईमेल के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य 

s.r name
 1
 Email ID में  @ से पहले के नाम को यूजर नाम कहते हे 
 2
 Email ID में  @ के बाद के नाम को Domain Name कहते हे
 3
 Email ID में @  को at कहा जाता हे जो यूजर नाम ओर Domain Name को अलग करता हे 
 4
 Email ID में ज्यादा से ज्यादा 255 कैरेक्टर ही रख सकते हे 
 5
 Email ID में CC का मतलब कार्बन कॉपी होता हे 
 6
 Email ID में BCC का मतलब ब्लाइंड कार्बन कॉपी होता हे 
 7
 Email ID में फाइल फोटो या अन्य कोई भी डॉक्यूमेंट जोड़ने के लिये अटेचमेंट ऑप्सन   का प्रयोग होता हे 
 8
 Email लिखने के बाद उसे भेजने के लिये अन्त में SEND लिखे हुऐ ऑप्सन पर क्लिक   करना अनिवार्य हे 

email id का पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे 

email id का पासवर्ड भूल गये हो तो पहले साइन इन कीजिये आपका ईमेल ईद डालिये ओर फोरगेट पासवर्ड के ऑप्सन पर क्लिक कीजिये जिसमे आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद INTER करिये आपके मोबाइल नंबर में जो कोड आता हे उसे भरिये फिर आपका email id रिकवर हो जायेगा ओर नया पासवर्ड देना पड़ेगा 
अगर आपका मोबाईल नम्बर बन्द हो गया हो या फिर याद नहीं तो आप रिकवरी ईमेल से भी OTP पा सकते हे जो आपने ईद बनाते वक्त दिया हो उसमे जो OTP आया हो उसे भरने से भी आपका email id वापिस खुल जायेगा 


Email id  का उपयोग कैसे करना चाहिए

मुख्य email id को सभी वेबसाइट या एप्लीकेसन में नहीं देना चाहिये जिस email id से आपका बैंक अकाउंट या महत्वपूर्ण डेटा हो उस email id को अन्य कही पे भी शयर नहीं करना चाहिए अगर आपका email id गलत लोगो को मिल जाता हे तो कई प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड की सम्भावना बाद जाती हे इनसे बचने के लिये आप दूसरा email id बना सकते हो 

ये भी पढ़े :- income tax slab rate kya hai 2022-23
ये भी पढ़े :- 26 january 2023 day
ये भी पढ़े :- upkaran aur unke upyog
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने